*बास्केटबॉल कोर्ट के तार फेसिंग की रिपेयरिंग कर सुरक्षा का लिया संकल्प*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांखलिया में समाज सेवा शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई l आज की गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के खेल मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में लगी तार फेसिंग की मरम्मत कर सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लिया l सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से कार्य किया l शिविर प्रभारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज विद्यार्थियों ने बास्केटबॉल कोर्ट पर लगी कांटेदार बाड़ जोकि टूट फूट गई थी उसे तार बांधकर वापस रिपेयर किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य नन्द लाल कोली ने छात्रों को लू से बचने के उपाय बताए एवं शारीरिक शिक्षक शिव प्रकाश आगीवाल भी मौजूद रहे l विनोद कुमावत, नितिन गुर्जर, सुरमा कुमावत, समता गुर्जर, शिवानी वैष्णव, निरमा कुमावत, सुगना कुमावत, कालू कुमावत, माधव गुर्जर, गोविंद कुमावत मौजूद रहे l