*स्काउट एंड गाइड्स शिविर में छात्राओ ने सीखे गुर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*द वॉइस आफ राजस्थान में खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9667171141*
शाहपुरा के महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ में चल रहे सात दिवसीय हिन्दुस्थान स्काउट गाइड शिविर में छात्राओ नें स्काउट का प्रशिक्षण लिया | पंजीकरण के बाद ध्वजारोहण किया गया | बुधवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में प्राचार्य डाँ.ओमप्रकाश कुमावत व जिला स्काउट अधिकारी मोहन लाल महरिया ने शिविर का निरक्षण किया | तृतीय सोपान जांच कैंप फायर की तैयारी, मर्यादा सभा आदि का आयोजन किया | शिविर संचालक विशाल सेन एंव शिविर प्रशिक्षक सुनिता राजपूत, भावना व्यास ने रस्सी के जरिए गांठ, फांस व मजबूत तम्बूं बनाने का प्रशिक्षण दिया | इस दोरान ओमप्रकाश वर्मा, लेखराज पाराशर , बृजेश शर्मा , सम्पत माली आदि मोजूद रहें |