गंगापुर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर दो बाइक व एक पिकअप की बरामद
गंगापुर. (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) पुलिस ने नगर से एक ओर पिकअप चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर दो बाइक व एक पिकअप बरामद की है| जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए इनके खुलासे हेतु घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा एवं गोपीचंद मीणा वृत्ता अधिकारी गंगापुर के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया | थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को प्रार्थी सूरजमल माली व हजारीमल तेली निवासी गंगापुर ने एक लिखित रिपोर्ट देखकर बताया कि 21 जून की रात को एक महिंद्रा पिकअप मेक्स, सफेद कलर, व एक दूसरी पिकअप दोनों पिकअप को अज्ञात चोर चुरा ले गए | पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा वाहन चोरी में पूर्व में चालान सुधा अपराधियों पर निगरानी रखी जाकर थाना गंगापुर, थाना रायपुर की टीम द्वारा संयुक्त प्रयासों से चोरी सुदा पिकअप व अपराधियों की पहचान स्थापित कर तलाश कर आरोपी ईश्वर पुत्र उदाराम गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी रतनपुरा थाना करेड़ा को गिरफ्तार कर एक पिकअप व दो बाइक बरामद की है | पुलिस टीम ने इस मामले में पूर्व में भी एक पिकअप सहित एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया था| यह थे टीम में- गंगापुर थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन, गंगापुर चौकी प्रभारी रेवतसिंह, साइबर सेल भीलवाड़ा के सत्यनारायण गंगापुर थाने से राधेश्याम गोपाल सिंह सुरेश कुमार रवि कुमार मुकेश कुमार शामिल थे|