सुदिवा स्पिनर्स में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
सुदिवा प्रोजैक्ट “ स्वच्छ और हरित परिसर के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में श्रमदान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रोजैक्ट स्वच्छ और हरित परिसर था। कार्यक्रम में सुदिवा के प्रत्येक विभाग से अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिकों ने भाग लिया और पूरे मिल कैंपस में सफाई का अभियान चलाया और सभी साथियों ने शपथ ली कि हम कंपनी को हमेशा स्वच्छ रखेंगे। कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र पटेल, पुरुषोत्तम और अन्य साथीगण द्वारा किया गया। जैसा कि बता दें कि संस्थान प्रत्येक तीन माह में एक बार श्रमदान का कार्यक्रम प्रोजैक्ट “ स्वच्छ और हरित परिसर ” के अंतर्गत करती रहती है, जिसमें मिल कैंपस, कॉलोनी कैंपस व अन्य सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम किया जाता है।