*सर्प मित्र है महंत सीताराम बाबा*
*30 वर्षो से सर्पो को पकड़ कर जंगल में छोड़ रहे हैं*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा:-क्षेत्र के उदयभान गेट स्थित श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा 30 वर्षो से सर्पों के मित्र रहकर उनको सुरक्षित क्षेत्रों में छोड़कर कर रहे है सेवा।पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की क्षेत्र में अभी वर्षा ऋतु का सीजन चल रहा है तो सर्प कभी जंगलों से निकलकर घरों में घुस जाते है इसी दौरान आज मोहन कहार के आसींद रोड स्थित फार्म हाउस के कमरे के अंदर एक सर्प जा घुसा जैसे ही पार्षद दुर्गा लाल कहार को सूचना दी उसी दौरान पार्षद ने महंत सीताराम बाबा को लेकर फार्म हाउस पहुंचकर सर्प को पकड़ कर जंगल में छोड़ा।इस दौरान समाज सेवक राजू साजन कहार,मोहन कहार बाबू कहार,जगदीश कहार सहित किसान उपस्थित थे।