हुरडा से चोरी हुई पिकअप गाड़ी को पुलिस ने बनेडा़ से की बरामद! दो चोरों को गिरफ्तार किया
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने हुरडा से चोरी हुई पिक अप गाड़ी को
48 घंटे में बनेडा़ से बरामद की व दो आरोपी को गिरफ्तार किया!
चोरो पर पूर्व में भी दर्जन भर है मुकदमे दर्ज! हुरड़ा ग्राम में बस स्टैंड पर खड़ी बोलेरो पिकअप गुरुवार को चोरी हो गई थी, जिस पर प्रार्थी बाबूलाल गुर्जर जय धनोप कार बाजार द्वारा चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर गुलाबपुरा थाना सीआई गजराज चौधरी ने टीम गठित कर चोरी हुई बोलेरो की तलाश करना आरंभ किया। जिस पर चोरी हुई बोलेरो पिकअप सहित शंकर लाल लोहार उम्र 33 वर्ष निवासी सरदारनगर व कालू लाल माली उम्र 32 वर्ष निवासी बनेड़ा को गिरफ्तार किया एवं चोरी में प्रयुक्त किए गए दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल को भी बरामद की। पुलिस टीम में दीवान उमराव प्रसाद, अमरचंद, रामनारायण, बिशन सिंह, रामजस इत्यादि शामिल थे।