प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हर मॉं के लिए खास
जिले में हर माह गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण हो रही स्वास्थ्य की जांच
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार व परामर्श सेवाओं का लाभ दिया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाता है। इस बार 9 जुलाई को रविवार को राजकीय अवकाश होने के कारण यह अभियान अगले कार्य दिवस यानी सोमवार को आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच व उपचार सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं के जोखिम को कम करने में मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर सोमवार को मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत विशेषज्ञ चिकिसकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि की जाँच की गई तथा गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं के पोषण व देखभाल के विषय मे बताया गया। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला व ब्लॉक उच्च अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुरला व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कारोई तथा अति. सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीके सरेरी पहुंच अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. चावला ने कुशल मंगल कार्यक्रम रजिस्टर का संधारण नियमित रूप से करने, हाई रिस्क एएनसी जिनका हीमोग्लोबिन कम पाए जाने पर ऐसी गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाने तथा हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को महात्मा गांधी राजकीय जिला अस्पताल रैफर करने निर्देश कार्मिकों को दिये।