सहकार भारती महिला इकाई बैठक संपन्न हुई
हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के अधिवेशन के बारे में दी जानकारी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भीलवाडा संघ कार्यालय में सहकार भारती भीलवाडा महिला इकाई की बैठक संपन्न हुई। विभाग प्रमुख श्रीमती विजय सुराना ने बताया सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला अधिवेशन दिसंबर में हैदराबाद में
प्रस्तावित अधिवेशन हेतु सहकार भारती राष्ट्रीय महिला प्रमुख श्रीमती रेवती दीदी का राजस्थान प्रवास हुआ। उन्होंने हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के अधिवेशन के बारे में जानकारी दी। सहकार भारती जिला महिला प्रमुख रिंकू बाहेती ने बताया की प्रवास में साथ आये राजस्थान महिला प्रदेश प्रमुख श्रीमती राजश्री गांधी, श्रीमती रचना करणपुरिया का तिलक एवं दुपट्टा ओडाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रभा सिसोदिया, कमलेश सेठी, वीना अग्रवाल, कविता विजयवर्गीय, प्रियंका सोमानी, तृप्ति ओझा सहित अनेक महिलाये उपस्थित थी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह कोष प्रमुख हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी, सीए प्रकोष्ठ मनोज सोनी, प्रदेश सह कोषप्रमुख पुनीत सोमानी, नवनीत तोतला, रामनरेश विजयवर्गीय, जिलाध्यक्ष छीतर लढा, जिला महामंत्री दुर्गा लाल सोनी की भी सहभागिता रही।