महुआ विद्यालय से विधार्थियो ने रैली निकाल आमजन को तम्बाकू निषेध व नशा मुक्ति का दिया संदेश।
महावीर वैष्णव महुआ।द वॉइस आफ राजस्थान
महुआ कस्बे में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा तम्बाकू निषेध अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गुरुवार को विद्यालय से रैली प्रारंभ हुई।जो मेन बैस्टेंड, सदर बाजार,सहित कस्बे मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकाल कर तम्बाकू का सेवन सहित नशीले पदार्थों का सेवन नही करने हेतु संदेश दिया।अभिभावकों व विधार्थियो को तम्बाकू निषेध व नशीले पदार्थों का सेवन नही करने हेतु शपथ दिलाई गई।की नशीले पदार्थों के सेवन से परिवार में धन हानि और जनहानि के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर डॉक्टर आनन्द कुमावत,सोनू शर्मा, मौसमी मीणा,संजू भट्ट,अलका जोशी,संजू शर्मा,रेखा लक्षकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्टाप व विद्यालय के छात्र छात्राए उपस्थित थे।