*लियो डिस्ट्रिक्ट 3233E2 द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
*(भीलवाड़ा)* लियो डिस्ट्रिक्ट 3233E2 द्वारा शुक्रवार को भीलवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए लियो प्रांतीय प्रवक्ता लियो अक्षत जैन ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ लियो प्रांत 3233E2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा ने किया। इह दौरान चोपडा ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है एवं यह अनुशासन भी सिखाता है। मैच लियो क्लब बिजयनगर रॉयल एवं लियो क्लब भीलवाड़ा महाराणा प्रताप के मध्य हुआ।दोनों ही टीमों ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की। कड़े मुकाबले में लियो क्लब भीलवाड़ा महाराणा प्रताप ने मैच जीता। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष तोशुभ वाराणि, लियो क्लब भीलवाडा महाराणा प्रताप उपाध्यक्ष मेहुल दुग्गड,अक्षत बिडला,कोषाध्यक्ष अदित्य राठी, डायरेक्टर कन्हैया समर,अनुज राठी,शुभम बिड़ला,अर्पण भड़ाना,अंकुश मुणोत, पुनीत जैन,शुभम् छाजेड, सहित कई सदस्य मौजूद थे।