मौन रैली का भाजपा ने किया समर्थन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 19 जुलाई सकल सनातन समाज के आव्हान पर साधु संतों की हत्या के विरोध में 20 जुलाई को मौन रैली का भाजपा जिला संगठन से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने समर्थन किया है
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि
सकल सनातन समाज के आह्वान पर आयोजित मौन रैली 20 जुलाई को प्रातः 8:30 सूचना केंद्र चौराहे से भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता इस रैली का समर्थन करते हुए मौन जुलूस में सम्मिलित होंगे