अवैध बिजली कटौती व डीपी दूसरी लगाने की मांग को लेकर कनिष्क अभियंता को सोंपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान में खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें*
बनेड़ा – आज दिनांक 21 जुलाई को बनेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बिजली कटौती व कंकोलिया ग्राम में डीपी दूसरी लगाने की मांग को लेकर युवाओं ने यूथ कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर व लक्की सुवालका के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता गजेन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा ।
लक्की सुवालका ने बताया कि बनेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रो में पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से बिजली कटौती हो रही है साथ ही कंकोलिया गांव में कम वोल्टेज की डीपी लगा रखी है जिससे पंखे व लाइट भी बहुत धीमी गति से चलते है ।
डीपी चेंज करवाने के लिए पूर्व में भी ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ ।
आज इन्ही समस्याओं को लेकर युवा साथियों ने कनिष्क अभियंता गजेन्द्र मीणा का धेराव कर ज्ञापन सोंपा ।
ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर सात दिन में उक्त समस्याओं का समाधान नही हुआ तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल माली, चांदमल नायक, मनीष गुर्जर, सम्पत प्रजापत, रोशन सिंह, कमलेश माली, सूरज गोस्वामी, पप्पू फागणा, रूपलाल बैरवा, ओम सिंह, सुखदेव बैरवा, पवन गुर्जर, नारायण गुर्जर, दिनेश माली, आदित्य खटीक, रामदेव गुर्जर, समीर खान, सोनू जाट, पवन गुर्जर, महादेव गाडरी, भगवान मेघवंशी, राहुल बारेठ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।