महुआ में पेयजल लाइन के लिए खोदे गए।गड्ढे को नहीं किया दुरस्त।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे मे वार्ड नंबर 3 में रामदेव जी मंदिर के पास करीबन तीन महीने पहले जलजीवन मिशन के तहत चम्बल पेयजल की लाइन को लेकर खोदे गए गड्ढे को दुरस्त नही किए जाने से राहगीरों,वाहनचालक, व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड के लोगों बताया कि उक्त योजना के तहत कस्बे में वार्ड संख्या 3, में पेयजल लाइन के लिए खोदे गए । गड्ढे में नालियों का गंदा पानी भरा हुआ। जिससे राहगीरों, वाहनचालको को परेशानी हो रही है। ठेकेदार ने तीन महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी गली में चंबल परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों को अभी तक नहीं भरे।जिससे वाहनचालक ,राहगीरों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।