सुशील सिसोदिया निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
चुनाव अधिकारी हरदयाल सिंह ने दिलाई अध्यक्ष सिसोदिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा क्षत्रिय समाज संस्था भीलवाड़ा के चुनाव सम्पन्न हुये, जिसमें अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री सुशील सिसोदिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी हरदयाल सिंह एड़वोकेट ने सुशील सिसोदिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष गोविन्द सिंह राठौड़, हरि सिंह चौहान, गोपाल वर्मा, राजू भाटी सुरेश वर्मा, मुकेश भाटी, गोपीचन्द राठौड़, मुकेश सिसोदिया, एसएन सिंह सिसोदिया, विनोद सिसोदिया, सूर्य देव सिसोदिया, हरी सिसोदिया, श्याम सिंह चौहान, चन्दन सिंह, श्याम आर्य, अभिषेक सिसोदिया, वीरेन्द्र सिंह, अतुल, मंजीत, धर्मेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, पीयूष सिंह, करण सिंह, आदि युवा सदस्य उपस्थित हुयें। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील सिसोदिया ने सभी का आभार जताया एवं समाज को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।