स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने किया समाजसेवी दिलीप सोनी का सम्मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल।मोनू सुरेश छीपा) श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग उदयपुर जिले के भटेवर ग्राम के समीप एक रिसोर्ट में संपन्न हुई। बैठक में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मायछ, राष्ट्रीय महामंत्री दुलीचंद मौसून, प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषावड, महामंत्री बजरंग लाल झींगा, प्रदेश सरंक्षक बृज लाल मेवाड़ व भवानी शंकर सोनी ने समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले कलमकारो का सम्मान किया जिसमें भीलवाड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार दिलीप सोनी का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। बैठक में स्वर्णकार शिक्षा सदन, चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं रोजगार प्रकोष्ठ व राजनीतिक क्षेत्र में स्वर्णकार समाज की भागीदारीता एवं समाज को संगठित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल बुकन ने समाज की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला । बैठक में महामंत्री बजरंग लाल झींगा में कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । बैठक में भीलवाड़ा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सोनी, जिलाध्यक्ष उच्चब लाल सोनी, महामंत्री सी पी सोनी, जिला प्रभारी कृष्णकांत मलेंडिया,शाहपुरा प्रभारी महावीर प्रसाद सोनी आदि ने भाग लिया । आयोजक उदयपुर ग्रामीण अध्यक्ष मेघराज ददोलिया ने सभी का स्वागत किया तथा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।