*बनेड़ा-* *24 जुलाई परमेश्वर दमामी*
आज सावन का तीसरा सोमवार है. यह अधिकमास का पहला सोमवार है, जिसमें कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इन शुभ योग में किए गए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं कस्बे के झालरा महादेव, थाने में स्थित महादेव मंदिर ,घाटी के हनुमान जी मंदिर में स्थित शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों पर शिवभक्तों की खासी भीड़ रही । हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार कुंवारी कन्याओं का किसी कारण वश विवाह नहीं हो पा रहा हो तो इस दिन शिव आराधना कर के अपने मन चाहा वर की प्राप्ति कर सकते हैं ,वहीं लम्बी उम्र व सुखद जीवन और नौकरी पदोन्नति के लिए सोमवार को की गई शिवपुजा गन्ना अभिषेक,से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।