राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में स्वयं सेवकों ने किया पौधारोपण
(शाहपुरा,) 25 जुलाई -परमेश्वर दमामी
श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में नव सत्र के प्रारम्भ पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नियोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विशेषाधिकारी एस.पी. जिला शाहपुरा अलोक श्रीवास्तव रहे। विशेषाधिकारी एस.पी. जिला शाहपुरा ने आधुनिक युग में पर्यावरण संरक्षण की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिस्थिति तंत्र को विकृत करने के कारण मानवता के समक्ष अगणित संकट उत्पन्न हुए हैं। इस अवसर पर प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. हंसराज सोनी, शिक्षाविद् सोहन सिंह राणावत एवं शान्तिप्रकाश घुसर आदि ने सहयोग किया। इस दौरान स्वयंसेवक छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, शिवराज आचार्य, अर्जुन दाधीच, अंकित चौधरी, अंजली समतानी, अभिषेक प्रजापत, रूपचन्द गुर्जर आदि उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम कि व्यवस्था महाविद्यालय एन.एस.एस. ईकाइयों के तत्वावधान में प्रभारी अधिकारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने की।