हुरडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में
मुख्यमंत्री नरेगा योजना के अंतर्गत 440 कार्य हेतु 770 लाख की राशि का हुआ अनुमोदन।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव मोनु सुरेश छीपा) हुरडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार कार्यालय में प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने विभागीय अनुसार गत वर्ष बैठक की कार्यवाही सुनाई जाकर विस्तृत चर्चा की गई । साधारण
सभा में मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना वर्ष 2023- 24 की वार्षिक 440 संभावित कार्य लगभग अनुमानित राशि 770.01 लाख के प्रस्तावो का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया । प्रधान राठौड़ ने समस्त विभागीय अधिकारियों से विगत मीटिंग की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेकर समस्त विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करने हेतु आदेशित किया।
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने पूरे ब्लॉक की घनी आबादी क्षेत्र में 11 हजार लाइन हटाने के प्रस्ताव तीन दिवस में तैयार कर उपखंड कार्यालय में भिजवाने हेतु आदेशित किया ।
जनप्रतिनिधियों ने चंबल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में खोदी गई लाइनों को सही कराने की मांग की।
कोटडी सरपंच हगामीलाल गुर्जर, उखलियां सरपंच, पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव, जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक आदि ने अपने क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान के लिए हेडपंप लगवाने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य टीकम चंद खटीक ने रूपाहेली में आंगनबाड़ी क्षतिग्रस्त होने पर रिपेयरिंग कराने की मांग की। विकास अधिकारी प्रजापति ने सभा में प्राप्त सभी जनप्रतिनिधियों की मांग को ब्लॉक स्तरीय अधिकारी द्वारा आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से अनुपालना रिपोर्ट समस्त विभागीय अनुसार भिजवाने हेतु पाबंद किया।
मीटिंग समाप्ति के पश्चात पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया। सभा में तहसीलदार शिल्पा चौधरी, उप प्रधान शांति देवी, नेता प्रतिपक्ष उमराव चोरडिया ,सरपंच संघ अध्यक्ष गोपाल मंडवा, भोजरास सरपंच हरफूल जाट ,टोकरवार्ड कैलाश चौधरी, गढ़ वालों का खेड़ा हेमराज चौधरी, जाल खेड़ा उपसरपंच राजमल चौधरी, फलामादा महिपाल सिंह चुंडावत, जितेंद्र नगर ,जालमपुरा प्रतिनिधि गोपाल बेरवा, हस्तीमल चौधरी ,सत्यनारायण मेघवंशी दिलीप सिंह राठौड़, छोटू लाल गुर्जर , गणेश देवासी, राजू कुमावत, मिश्रीलाल बलाई, विजय जायसवाल एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी रामदेव बेरवा सहित विभागीय प्रतिनिधि मौजूद थे।