राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना तथा जिला स्तरीय बुनकर पुरुस्कार योजना की बैठक आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा, 25 जुलाई । राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को प्रोत्साहन देने एवं अधिकाधिक रोजगार सृजन की दिशा में चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए औद्योगिक विकास बेहद जरूरी है जिसके लिए अधिकाधिक निवेश लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है।
योजनांतर्गत नये तथा विस्तार के तहत निवेश करने वाली इकाइयों को विद्युत कर छूट, ब्याज अनुदान, निवेश अनुदान, पूंजीगत अनुदान, मंडी फीस छूट, ई टी पी आदि अनुदान दिये जाते है।
साथ ही जिला स्तरीय बुनकर पुरूस्कार योजना 2023 के तहत प्रथम अंजलि कोली/ सत्यनारायण कोली, द्वितीय- अंजलि सोनी /श्याम सुंदर सोनी तथा तृतीय- वंदना कोली/ रमेश चंद्र को पुरस्कार प्रदान किये गये।
बैठक में वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त श्री धर्मेन्द्र, एवीवीएनएल एक्स.ई.एन श्री ओ.पी. खटोड, अतिरिक्त निदेशक रीको श्री पी आर मीना, सचिव कृषि उपज मंडी श्री महिपाल सिंह, सहायक आयुक्त श्री कीर्तिश के साथ विभागीय अधिकारी भाविन पंचाल, वागीश वैष्णव, उपस्थित रहें।