*लियो क्लब रॉयल द्वारा पोधारोपण कार्यक्रम आयोजित, 501पौधे लगाने का लिया संकल्प*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
*(अजमेर) बिजयनगर :* लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा 25 जुलाई को नगरपालिका बिजयनगर में पोधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब सचिव लियो संस्कार जैन ने बताया कि शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा द्वारा किया गया। सचिव जैन ने बताया कि इस बार लियो प्रांत 3233E2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा द्वारा
पौधरोपण कार्यक्रम के तहत प्रांत के अंतर्गत आने वाले सभी क्लबों द्वारा पौधे लगाने का प्रोजेक्ट रखा गया, इसमें स्थानीय क्लब द्वारा पूरे क्षेत्र में 501पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा ने कहा कि यदि सामाजिक संस्थाएं संकल्पित होकर पोधारोपण कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लोगों को प्रोत्साहित करें तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक बड़ा व अनुकरणीय कदम होगा।
लियो प्रांत 3233E2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चौपड़ा ने पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारी सभी संस्थाएं प्रांत स्तर पर तन मन से इस कार्यक्रम में भाग लें और संकल्प लें कि हम पौधे लगाने के लिए आमजन को भी प्रेरित करेंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले व सभी भविष्य में छायादार पेड़ों का लाभ ले सकें।
लियो प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा ने कहा कि स्थानीय क्लब द्वारा पोधारोपण का किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है । लोढ़ा ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी को किसी भी महत्वपूर्ण तिथि के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसके साथ ही इनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है जिससे हमारी भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण एवं जलवायु प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के दौरान लियो कन्वीनर अनिल भंडारी, प्रांतीय सचिव अरिहंत बंब, प्रांतीय प्रवक्ता अक्षत जैन, क्लब अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया, कोषाध्यक्ष दीपक जोगड, अंकुश मुणोत, प्रिंस नाबेडा, विकास गोखरू, विमर्श जैन, अंकुश जैन, सहित कई सदस्य मौजूद थे।