सहस्त्रबाहु अर्जुन देव बोर्ड के गठन की मांग को लेकर कलाल समाज राजस्व मंत्री जाट को सौंपेंगे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
(मोनू सुरेश छीपा।दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।द वॉइस आफ राजस्थान)
भीलवाड़ा अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट की और से राजस्थान सरकार से प्रदेश में अन्य समाजों की तर्ज पर कलाल समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भी सहस्त्रबाहु अर्जुन देव के नाम पर समाज का बोर्ड बनाने की मांग को लेकर प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ट्रस्ट के प्रवक्ता गौरव सुवालका ने बताया कि कलाल समाज एक पिछड़ा समाज है यह समाज राजस्थान के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में निवास करता है। इनकी आजीविका लगभग खेती पर निर्भर है। समाज के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है।
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बोर्ड गठन होने से समाज के युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी। व समाज जनों को सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा। अतः समाज के लाखों समाज जनों की मांग को ध्यान में रखकर बोर्ड का गठन किया जाए। सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए सहस्त्रबाहु अर्जुन देव बोर्ड गठन संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है।
समिति द्वारा 28 जुलाई शुक्रवार को सुबह 9बजे सैकड़ों समाज जनों की उपस्थिति में भीलवाड़ा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम सहस्रबाहु अर्जुन देव बोर्ड गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद के अध्यक्ष लोकेश सुवालका राशमी ने बताया कि इस संदर्भ में प्रदेश के सभी जिलों में समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार के मंत्रियों,विधायकों से भी संपर्क कर राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया जाएगा।