राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ हुरडा गुलाबपुरा के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत।
========
*गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव।मोनू सुरेश छीपा)द वाॅयस आफ राजस्थान*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का श्री देवनारायण मंदिर परिसर में शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनराज गुर्जर व मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा तथा पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सांवर नाथ जोगी एंव पूर्व मंडल अध्यक्ष भेरूलाल पाराशर तथा पवन कुमार एवं हेमंत कुमार तथा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रंजना व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने सभी स्काउट गाइड को से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करें उसे जीवन में उतारे और अच्छे संस्कार अपने अंदर विकसित करें तथा भैरू लाल पाराशर ने सभी स्काउट गाइड को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करना एवं सांवर नाथ जोगी ने सेवा के कार्य को प्राथमिकता दे एवं शिविर संचालक बालू लाल कालिया ने 5 दिन के प्रशिक्षण के कार्यक्रम की रूपरेखा बताइए संघ प्रधान अनिल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया तथा चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 120 स्काउट गाइड विभिन्न विद्यालयों के भाग ले रहे हैं संघ सचिव राजेंद्र जयसवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी स्काउट गाइड को प्रथम सोपान से लेकर राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।