आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने मनाया सावन महोत्सव, सांवरिया की भक्ति में झूमी सदस्याएं
नौगांवा सांवलिया मंदिर में सावन संग आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष राखी राठी, सचिव संगीता काकानी के सानिध्य में 2:30 बजे से शाम तक सावन संग आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन नौगांवा माधव गोशाला सांवलिया मंदिर में
रखा गया। सभी सदस्य रंग-बिरंगे परिधान में भक्ति के रस में डूब गए। रजिस्ट्रेशन का कार्य शीतल बिरला, कविता समदानी, सीमा तोषनीवाल द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी स्नेहल लोगड ने बताया सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुनीता ईनाणी, प्रीति चांडक, सुमन चौधरी द्वारा अधिक मास पर अंताक्षरी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। निर्णायक मीनाक्षी मूंदड़ा, पुष्पा गग्गड, विजेता टीम को पदेन सदस्य मंजू अजमेरा, मानकवर काबरा, लीला काबरा द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी को पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम में संकल्प सिद्धा कार्यसमिति सदस्य ममता चेचानी के साथ सभी सदस्यों ने गायों को लापसी खिलाने का कार्य करवाया। जिसमें प्रेम सुधा अजमेरा और विद्या अजमेरा का सहयोग रहा।
इस अवसर पर मीनाक्षी सोमानी, अर्चना अजमेरा, सुनीता चेचाणी, संतोष काबरा, उमा धुत, ज्योति राठी सहित 50 सदस्यों की सहभागिता रही।