*फुहार 2023 तीन दिवसीय लघु उद्योग मैला 3 से*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 31 जुलाई शास्त्री नगर माहेश्वरी मंडल द्वारा तीन दिवसीय 3 से 5 अगस्त को शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में त्रिदिवसीय फुहार लघु उद्योग का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष मधु समदानी ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले में राखियां, कुर्तियां ,साड़ियां कलात्मक ज्वेलरी, हैंडमेड मसाले आदि की 57 से अधिक स्टाल सर्वसमाज की महिलाओं द्वारा लगाई जा रही है इनस्टॉल से खरीदारी भी की जा सकती है साथ ही खाने-पीने की स्टाल भी रखी गई है सचिव रेखा धुत ने बताया कि यह मेला हम गत 13 वर्षों से आयोजित करते आ रहे हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने अपने प्रोजेक्ट को लोगों तक पहुंचाने का मंच प्रदान करते है।