*गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक, व्यवस्थाओं पर की चर्चा, राउमावि शाहपुरा में होगा मुख्य समारोह*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा, IAS की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में समारोह की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में प्रातः 8.05 बजे झंडारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह राउमावि शाहपुरा में प्रातः 9.05 बजे से आयोजित होगा, जहां उपखंड अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि ध्वजा फ्लैग कोड के अनुसार होनी चाहिए और उसकी स्थिति साफ-सुथरी होनी चाहिए।
इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारी/कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं इत्यादि को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के लिए नामांकन 22 जनवरी शाम 5 बजे तक उपखंड कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। बैठक में रघुनंदन सोनी, सभापति नगरपरिषद, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई, आयुक्त रिंकल गुप्ता, तहसीलदार उत्तम जांगिड़, विकास अधिकारी प्रकाशचंद स्वर्णकार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।