*सांसद जन संवाद केंद्र का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को*
✍️ *मोनू नामदेव ।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। सांसद जन संवाद केंद्र, भीलवाड़ा का उद्घाटन समारोह शुक्रवार, दिनांक 17 जनवरी 2025 को जिला कलेक्टर परिसर में आयोजित किया जायेगा। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के आमजन की जनसमस्याओं के त्वरित निवारण लिए साँसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से कलेक्टरी में सांसद जन संवाद केंद्र की स्थापना की गई हैं, जिसका उद्धघाटन समारोह शुक्रवार 17 जनवरी को प्रातः 10.15 पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति एवम् उदघाटन कर्ता सांसद दामोदर अग्रवाल रहेंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता बरजीदेवी भील, जिला प्रमुख करेंगी। कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि: प्रशांत मेवाड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा, गोपाल खंडेलवाल, विधायक मांडलगढ़, गोपीचंद मीणा विधायक जहाजपुर, जब्बर सिंह सांखला विधायक आसींद, उदयलाल भडाणा विधायक मांडल, लादूलाल पितलिया विधायक सहाड़ा, लालाराम बैरवा विधायक शाहपुरा, अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा, राकेश पाठक, महापौर भीलवाड़ा, शंकर लाल गुर्जर, उपज़िला प्रमुख रहेंगे। कार्यक्रम में जिले भर से जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।