**प्रेस नोट आम आदमी पार्टी भीलवाडा ने वार्ड 69 मे अब्दुल वाहिद को वार्ड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
आम आदमी पार्टी भीलवाडा ने अब्दुल वाहिद को वार्ड 69 का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया आम आदमी पार्टी के ब्लोक अध्यक्ष धमेन्द्र शर्मा व वरिष्ट कार्यकता हेमेन्द्र सिह मेहता ने अब्दुल वाहिद माला पहनाकर सम्मान दिया ओर बधाई दी आम आदमी पार्टी ने वार्ड अध्यक्ष अब्दुल वाहिद व धमेन्द्र शर्मा के नेतुत्व मे वार्ड 69 व वार्ड 18 मे पार्टी का प्रचार प्रसार किया लोग बता रहे हे कि भाजपाओर कोग्रेस दोनो से परेशान हो गये हे इस बार राजस्थान मे भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाऐगे आम आदमी पार्टी भीलवाडा के ब्लोक अध्यक्ष धमेन्द्र शर्मा ने लोगो की समस्याऐ सुनी लोगो ने वार्ड 18 मे मोहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर जनता क्लिनिक बनवाने की माग कि जनता समस्याऐ हल करवाने के लिऐ मुद्दे उठाने का आश्वाशन दिया जनसम्पर्क अभियान मे आप पार्टी के वरिष्ट कार्यकता हेमेन्द्र सिह मेहता, फिरोज,शाहरुक,इरफान,शोभित,इमरान आदि कार्यकता शामिल हुऐ