राजस्थान सरकार ने किया प्रशासन में बड़ा फेरबदल
नेहा छीपा होगी उपखंड अधिकारी बनेड़ा
{दिनेश कुमार सुवालका/मोनू सुरेश छीपा}
भीलवाड़ा/बनेड़ा
रामेश्वर लाल तहसीलदार कार्य व्यवस्थार्थ पूगल बीकानेर से तहसीलदार कार्य व्यवस्थार्थ बनेड़ा लगाया गया। वहीं वर्तमान बनेड़ा तहसीलदार
विनोद कुमार जांगिड़ को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार बनेड़ा से कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार कुंभलगढ़ राजसमंद लगाया गया।
साथ ही वर्तमान बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती निरमा विश्नोई का स्थानांतरण टाटगढ़, अजमेर किया गया। उनके स्थान पर
उपखंड अधिकारी रायपुर भीलवाड़ा सुश्री नेहा छिपा को अब बनेड़ा उपखंड अधिकारी पद पर पदस्थापन किया गया।