शाहपुरा जिले के छायाकारों का सम्मेलन।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाखा जिला मुख्यालय के आसींद रोड स्थित मालिनी वाटिका में शाहपुरा जिले के छायाकारो फोटोग्राफर का सम्मेलन आयोजित किया गया एवं ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा फुलिया जहाजपुर बनेड़ा हुरडा लसाडिया प्रतापपुरा आमली बंगला लसाडिया आसोप अरवड बावड़ी सरदार नगर आमली बंगला आदि क्षेत्रों के फोटोग्राफर छायाकार का सम्मेलन अग्रवाल कलर लैब द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में शाहपुरा क्षेत्र के लगभग 150 पुराने एवं वर्तमान के फोटोग्राफर एवं नवयुवक छायाकारो ने भाग लिया फोटोग्राफर सम्मेलन में 70 से 80 के दशक के फोटोग्राफर प्रकाश सोनी धर्मराज सोनी रामप्रसाद पारीक पारस अग्रवाल सुमित शर्मा नवीन जीनगर अनुराग पत्रिया मंचासीन रहे एवं अपने अनुभव एवं तकनीकी जानकारियां प्रदान की एवं वर्तमान में चल रहे एल्बम मिक्सिंग उचित तकनीकों के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं सभी फोटोग्राफरों से आग्रह किया की एकजुट होकर काम करें रेट में कंपटीशन न करते हुए एक दूसरे से बेहतरीन काम करने का कंपटीशन करें और फोटोग्राफी के नए आयाम स्थापित करें इस मौके पर मोनू सुरेश छिपा गिरिराज शर्मा सत्यनारायण टेलर आलोक पॉन्ड्रिक गोपाल गोड विजय टेलर नरेश व्यास संदीप लखारा शब्बीर कायमखानी विशाल वैष्णव विजय वैष्णव विवेक वैष्णव रोहित रेगर हनुमान घनश्याम बारी भंवर रेगर दीप दत्त पॉन्ड्रिक विष्णु स्वर्णकार गजेंद्र कुमावत विष्णु कुमावत कमल शर्मा सावर गुर्जर प्रभास बंजारा अरुण बंजारा शर्मा बंजारा आदि छायाकार मौजूद रहे