सीडीईओ शर्मा ने किया आकस्मिक निरीक्षण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को श्रीमान महावीर कुमार शर्मा सीडीईओ भीलवाड़ा ने स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत मिंडोलिया ब्लॉक शाहपुरा भीलवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया
श्री शर्मा जब विद्यालय पहुंचे तब लंच टाइम चल रहा था और बच्चे पोषाहार खा रहे थे, आप श्रीमान ने पोषाहार में मीनू के अनुसार बनाई गई दाल रोटी मंगवा कर अवलोकन किया
श्री शर्मा ने विद्यालय नामांकन की जानकारी लेकर नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया
साथ ही श्रीमान शर्मा ने विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कि दुग्ध वितरण , पुस्तकालय, एबीएल किट ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, सेनेटरी नैपकिन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली
श्री शर्मा ने कक्षा आठ के बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी जांचा, बच्चों से प्रश्न उत्तर किए और संतोष जाहिर किया
पेयजल व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली
बरसात के मौसम में विद्यालय आंगन में उग चुकी खरपतवार को साफ करवाने के निर्देश प्रदान किए
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका परवीन बानो, अध्यापक मोहम्मद शफीक, अध्यापिका सोनू मीणा, रितु लोदवाल और विद्यालय में इंटर्नशिप कर रही छात्र अध्यापिका मौजूद रहे
उपरोक्त जानकारी मोहम्मद शफीक पठान अध्यापक ने दी