हुरडा प्रधान राठौड़ ने राजस्व मंत्री जाट से मुलाकात कर हुरडा क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्व मंत्री रामलाल जाट से हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने निवास पर पहुँच कर मुलाकात की एवं हुरडा तहसील की सभी ग्राम पंचायतों को शाहपुरा जिले में नहीं रखकर,उन्हें भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की।
पूर्व में गुलाबपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधान राठौड़ द्वारा राजस्व मंत्री जाट को मंच के माध्यम से उक्त विषय से अवगत कराया गया था।
प्रधान राठौड़ ने विकास कार्यों सहित क्षेत्र के अन्य समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत है।