सीएचसी सांगरिया में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की मीटिंग डिप्टी सीएमएचओ भीलवाड़ा डॉ घनश्याम चावला की अध्यक्षता एवम् बीसीएमओ शाहपुरा डॉ देवेंद्र शर्मा के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमे कनिष्ट सहायक स्वाति कुमारी ने संस्था का आय व्यय का ब्योरा प्रतुत किया तथा पूर्व में लिए गए निर्णयों एवम् प्रस्तावों की समीक्षा की गई तथा नए प्रस्ताव लिए जाकर नियमानुसार कार्य किए जाने का अनुमोदन किया गया। डॉ घनश्याम चावला द्वारा सांगरिया में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों एवम् योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई तथा संस्थान के विभाग जैसे प्रसव कक्ष,, इंडोर वार्ड,,स्टोर,,दवा वितरण केन्द्र,, लैब,,टीकाकरण कक्ष,,आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा सभी पर संतोष प्रकट किया। लैब में सीएचसी स्तर पर होने वाली समस्त जांचों,,,रिजेंट तथा उपकरण की उपलब्धता,,आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। संस्थान द्वारा गुणवत्ता पूर्वक सेवाऐं प्रदान की जावे इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। संस्थान के बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण का भी गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा मौसमी बीमारियों के साथ साथ वर्तमान में चल रहे आई फ्लू की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए साथ ही एनक्वास आदि के बारे में विस्तृत चर्चा कर संस्थान की साफ सफाई एवम् स्वच्छता,,,हर्बल गार्डन आदि का स्तर अच्छा बनाएं रखने के निर्देश प्रदान किए। संस्थान में निर्माणाधीन मोर्चरी का भी अवलोकन किया गया। इस दरमियान बीसीएमओ शाहपुरा डॉ देवेंद्र शर्मा साथ रहे। डॉ योगेश चावला, नर्सिंग ऑफिसर सुरेश जाट,मुकेश सेन, एलटी बंटी डीगवाल, जय प्रकाश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने फूलियां कलां सीएचसी का भी निरीक्षण किया तथा वहां भी संचालित समस्त विभागों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। विभागीय परियोजना जैसे कायाकल्प एवम् एनक्वॉस के संबंध में परिचर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए इस दरमियान बीसीएमओ शाहपुरा डॉ देवेंद्र शर्मा तथा फूलियाँ कलां सीएचसी प्रभारी डॉ सत्य नारायण शर्मा के साथ साथ सीएचसी स्टाफ सदस्य आदि मौजूद रहे।