भीलवाड़ा प्रशासन व भाजपा जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता आमने-सामने हुए। *दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने को लेकर कलेक्टर चेंबर में ही बैठे धरने पर भाजपाई*। एसपी ने हाथों-हाथ पांच-छह पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की प्रक्रिया का आश्वासन दिया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 अगस्त भाजपा जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता, जिला प्रशासन से भीलवाड़ा जिले के 2 अगस्त को हुए कोटडी थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुरा में एक बालिका का दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या को लेकर प्रशासन को ज्ञापन एवं चेतावनी देने गए तो आपस में कलेक्टर चेंबर में ही उलझ पड़े जनप्रतिनिधियों ने शुरू में तीन मांगे रखी जिसमें कोटडी थाना अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक कि लापरवाही को देखते हुए सस्पेंड करने की मांग, संपूर्ण कोटडी थाना स्टाफ की मिलीभगत रही इसलिए संपूर्ण थाने को लाइन हाजिर किया जाए एवं पीड़ित परिवार को ₹1करोड का मुआवजा दिलाने को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा था लंबी वार्ता के बाद यह मांगे नहीं मानने पर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम यही धरने पर बैठ जाएंगे पुलिस प्रशासन द्वारा मांगे नहीं मानने पर भाजपा जनप्रतिनिधि भड़क गए एवं कलेक्टर के चेंबर में ही नीचे धरने पर बैठ गए कलेक्टर एसपी ने अंदर वाले कमरे में जाकर बातचीत कर थाने के 5 -6 पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने का आश्वासन दिया इस दौरान माहौल गरमा गया एक तरफ मीडिया वाले भी चेंबर में उपस्थित थे तो दूसरी तरफ भाजपाई एसपी के जवाब से तेश में आ गए एवं धरने पर बैठकर कहने लगे कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं किए जाएंगे तब तक हम धरने से नहीं उठेंगे साथ ही कोयले की अवैध भटिट्यों पर भी कार्यवाही की मांग की अंत में कलेक्टर एसपी द्वारा दोषी माने गए 5-6 पुलिस अधिकारियों के सस्पेंड होने की प्रक्रिया का आश्वासन देने पर ही धरने से उठने को तैयार हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक एवं हत्याकांड के प्रदेश अभियान प्रभारी अतर सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, गोपाल खंडेलवाल ,गोपी मीणा, जबर सिंह सांखला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली , विधायक जनप्रतिनिधि रूप लाल जाट , पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलीया ,अनिल जैन राजा साहब वैष्णव ,अमित सारस्वत मनीष पालीवाल धर्मवीर सिंह कानावत एवं विजय व्यास उपस्थित थे