*आज दूसरे दिन भी बंद सफल रहा शाहपुरा*
*राजनेताओं के पुतले फूंके*
*भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा*
*जाम लगाया*
*जिलास्थापना समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा- शाहपुरा जिले के सीमांकन के तहत हुरड़ा व गुलाबपुरा को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने से नाराज क्षेत्रवासियों ने दूसरे दिन बाजार पूर्णतः बंद रहे। बंद को सफल बनाने में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की संख्या ज्यादा देखी गई। इस प्रदर्शन में युवाओं की संख्या ज्यादा देखी गई। विरोध प्रदर्शन में युवाओं का जोश देखते बनरहा था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता शामिल थे वही कांग्रेस के एक भी वरिष्ठ नेता शामिल नही दिखे जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
*राजनेताओं के पुतलों की शव यात्रा निकाली गई* शाहपुरा संघर्ष समिति के तत्वाधान में त्रिमूर्ति से दो राजनेताओं के पुतलों की शव यात्रा शहर के मूख्य मार्ग से निकाली गई। जिसमें सैंकड़ो लोग शामिल हुए। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया जारहा था। राजनेताओं के पुतलों को जमीन पर रखकर प्रदर्शनकारी मातम मनाते दिखे। अंत मे शवयात्रा एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गई इस सभा में अलग अलग संगठनों से जुड़े वरिष्ठजनों ने अपने विचार रखते हुए सरकार व कांग्रेस के क्षेत्र प्रतिनिधियों को जमकर कोसा। लोगों का आरोप था कि कांग्रेस गंदी राजनीति कर क्षेत्रवासियों के साथ धोखा कर रही है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनावों कांग्रेस को भुगतना होगा। रविवार को सब्जी, फल, चाय विक्रेताओं ने भी बंद का समर्थन किया। जिस कारण सम्पूर्ण बाजार चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा।
*चौकी के बाहर जाम लगाया* प्रदर्शनकारियों ने शाहपुरा चौकी के बाहर जाम लगाकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान शाहपुरा-भीलवाड़ा मार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा। पुलिस ने समझाइस कर प्रदर्शनकारियों को धरने स्थल पर भेजा जहाँ पुतले फूंके गए।
इस आंदोलन के दौरान लोगों ने धरती देवरा शिवालय में सद्बुद्धि यज्ञ आहूत कर भोले शिव का अभिषेक भी किया।
*भूख हड़ताल पर बैठने का आव्हान* शाहपुरा संघर्ष समिति के संयोजक जयंत जीनगर ने कहा कि जिले में हुरड़ा, गुलाबपुरा को शामिल नही किया गया तो मैं अनिश्चिकाल के लिए धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
*हुरड़ा,गुलाबपुरा को लेकर बढ़ी राजनीति* हुरड़ा,गुलाबपुरा को शाहपुरा जिले में शामिल करने को लेकर राजनीति जोरदार बढ़ गई। हुरड़ा गुलाबपुरा पंचायतों के कांग्रेस समर्थित पंच सरपंच कल शाहपुरा में होने वाले शाहपुरा जिला स्थापना कार्यक्रम में स्वयं को भीलवाड़ा जिले में रखने का प्रशासन को ज्ञापन देंगे।आ वही भाजपा समर्थित नेता व पंच सरपंच शाहपुरा जिले में शामिल करने का अपना पक्ष रखेंगे। इधर रायलावासी भी ज्ञापन देकर रायला को शाहपुरा जिले से बाहर करने की मांग करेंगे। काछोला व बनेड़ा क्षेत्रवासी भीलवाड़ा जिले में रहना चाहते है इसी क्रम में कांग्रेस, भाजपा समर्थित लोग अपना अपना पक्ष रखेंगे।
*जिलास्थापना समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण* कॉलेज ग्राउण्ड में सोमवार को प्रातः 11 बजे होने वाले शाहपुरा जिला स्थापना समारोह का शुभारंभ पौधारोपण से शुरू होगा। इसी प्रांगण में हवन आहूत किया जाएगा। प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा डोम तैयार किया गया है। इस समारोह में जिले के सैंकड़ो लोगों के आने की उम्मीद से डोम में बैठने के लिए कुर्सिया लगाई गई।
*समारोह का करेंगे बहिष्कार* प्रशासन ने सोमवार को आयोजित होने वाले समारोह में क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया। जानकारी में आरहा की शाहपुरा संघर्ष समिति ने समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है।