राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद भवन उपलब्ध कराने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन।
महुआ – महावीर वैष्णव
सोमवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत चल रहे कलस्टर संगठन अन्नपूर्णा राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड महुआ जिसका कार्यालय महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय में संचालित है। लेकिन विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से खाली कराया जा रहा । इसको लेकर पहले भी पंचायत को अवगत कराया गया परंतु कोई समाधान नहीं निकला महिलाओं ने दूसरा खाली पडे भवन को दिलाने को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन मे बताया ग्राम मे पंचायत में तीन जगह खाली पडे भवन जिसमें कार्यालय चलाने हेतु 45 महिलाओं जो समिति सदस्य उनके विकास एवं जागरूक व उत्थान को लेकर भवन उपलब्ध करवाये। अगर समय रहते भवन उपलब्ध नहीं कराया तो 8 पंचायतो से जुड़ी आजीविका महिलाएं धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान कलस्टर मैनेजर सीमा, अध्यक्ष चन्दकला महावर, सचिव मंजू देवी, कोषाध्यक्ष नटवर कंवर, सीता बलाई, लीला रेगर ,आरती ,सिटू कवर विमला कवर मंजू देवी मेवाड़ा आरती खटीक बिमला नाथ रानी खटीक, मानकंवर, लाड तेली सहित समस्त संगठन से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी।