*त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन*
*घटना को बताया मानवता को शर्मसार करने वाली*
*दोषियों को जल्द फांसी की सजा की माँग की*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा, भीलवाड़ा ज़िला कांग्रेस कमेटी के *जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी* और पूर्व जिलाध्यक्ष व भीलवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी * अनिल डाँगी* ने शाहपुरा तहसील की गिरड़िया ग्राम पंचायत के नृसिंहपुरा गांव पहुँच कर नृसिंहपुरा में दो दिन पूर्व हुये नृशंस भट्टीकांड में मृतक नाबालिग बच्ची के पिता, भाई और अन्य सभी परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना प्रगट की और घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया। जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने राजस्थान सरकार और प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन देते हुए कहा की इस असीम दुख और वज्रपात के समय में पूरी कांग्रेस सरकार आपके साथ खड़ी हैं। दोषियों को शीघ्र से शीघ्र कठोरतम सजा मृत्युदण्ड मिलें इसके लिए हरसंभव प्रयास न्यायिक दृष्टिकोण के तहत प्रशासन द्वारा किए जा रहें हैं। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। इस दौरान गांधी दर्शन समिति शाहपुरा संयोजक अविनाश शर्मा, भीलवाड़ा संयोजक एडवोकेट अशोक जैन, पूर्व सरपंच प्रभुलाल गुर्जर, सहसंयोजक प्रियेश सिंह, युवा नेता राकेश लौहार और केशव सपूत उपस्थित रहें।