माहेश्वरी समाज, प्रदेश के प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों का करेगा सम्मान 15 अगस्त को। *समारोह में बीकानेर के विनोद आचार्य एंड पार्टी देशभक्ति के रंगारंग आयोजन के तहत रंग बिखेरेगी*।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 11 अगस्त दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम, भीलवाड़ा के तत्वाधान आयोजित पहली बार माहेश्वरी समाज के प्रदेश स्तर के प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान 15 अगस्त को साय 4 बजे रामस्नेही वाटीका,रामद्वारा रोड भीलवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी के अनुसार प्रदेश के 9 जिले से सीए ,सीएस, सीएमए, आईएएस,iit,neet ,टॉप एमबीए कॉलेज में चयनित, क्लैट परीक्षा, ऑल इंडिया रैंक एवं मेरिट होल्डर, 10वीं और 12वीं में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा विद्यार्थी 1 सितंबर 2022 के पश्चात जारी परिणाम में सफल पात्रता रखने वाले विद्यार्थी समारोह में भाग ले पाएंगे 12 अगस्त तक पंजीयन किये जाएगा अभी तक प्रदेश भर में माहेश्वरी समाज के 200 पात्रता रखने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का पंजीयन हो चुका है प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाटी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंगों से ओतप्रोत सांस्कृतिक गीतमाला भी प्रस्तुत होगी जिसमें बीकानेर से नवीन आचार्य एंड पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां बिखेरी जाएगी मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा आईएएस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मेधावी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा समारोह में अहमदाबाद के इनकम टैक्स कमिश्नर संजय पुंगलिया IRS उपस्थित रहेंगे समारोह की जिम्मेदारियां के लिए आज मीटिंग आयोजित की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी,ओम गट्टानी, प्रहलाद लड्ढा,देवेंद्र सोमानी, राजेंद्र भदादा , प्रोफेशनल फॉरम अध्यक्ष प्रदीप लाटी, सुनील सोमानी ,महेश देवपुरा ललित पोरवाल, सुधा चांडक, महावीर समदानी सोमेश काबरा ,नवनीत तोतला आदि उपस्थित थे