*आगामी विधानसभा चुनाव तक नियमित बूथ, शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित होगी- अल्का मूंदड़ा। भीलवाड़ा विधानसभा की बूथ विजय संकल्प बैठक आयोजित*।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 11 अगस्त भीलवाड़ा विधानसभा की बूथ विजय संकल्प बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ अल्का मूंदड़ा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक नियमित रूप से बूथ एवं शक्ति केंद्रों की बैठक आयोजित होती रहेगी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट रहकर बुथ को मजबूत करें इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ अल्का मुन्दडा , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी , सभापति राकेश पाठक ,उपसभापति रामलाल योगी ,विधानसभा भीलवाड़ा संयोजक अनिल जैन, भीलवाड़ा विधानसभा विस्तारक प्रिंस शर्मा चित्तौड़गढ़, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, घनश्याम सिघीवाल, पियूष डाड अनिल सिंह जादौन मंचासीन थे बैठक का संचालन छैल बिहारी जोशी ने किया सभी को बुथ विजय के लिए संकल्प दिलाया गया एवं कहां की बुथ जीता चुनाव जीता, मेरा बुथ सबसे मजबूत के नारे लगाए इस अवसर पर आईटी संयोजक अजीत सिंह केसावत, मंडल पदाधिकारी ,शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष बी एल ए 2 उपस्थित थे