गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई ।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार को गुलाबपुरा- बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई। राज्य सरकार द्वारा 19 जिलों के गठन के बाद और 5-6 जिले बनाने की घोषणा के चलते ही रविवार को गुलाबपुरा – बिजयनगर कस्बे के प्रबुद्धजनों की बैठक रविवार शाम चारभुजा मंदिर में आयोजित हुई । बैठक में पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने जिला बनाने की प्रस्तावना के साथ भोगोलिक क्षेत्र सहित जनसंख्या व जनसुविधाओं के आधार पर विस्तृत बात रखी । साथ हो उन्होंने बताया कि जिंक की डीएमएफटी में प्रतिवर्ष 400 करोड़ रु, रेलवे व दो नेशनल हाइवे के से ही राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने की बात बताई । साथ ही उन्होंने गुलाबपुरा बिजयनगर के हित में सत्ताधारी पार्टियों के नेतृत्व में इस मुद्दे पर काम करने को लेकर तैयार है । सबको मिलजुलकर इस मांग को मजबूती के साथ रखने का निवेदन किया ।आगामी रणनीति बनाने के लिए सहमति जताते हुए सभी क्षेत्र के लोगो को जोड़ने के लिए ज्ञानचंद कोठारी, उमराव चोरडिया, ज्ञानचंद चौधरी, सुनील तोषनीवाल, शिवसिंह राठौड़, धर्मीचंद कावड़िया व जीवतराम मैठानी को बाकी जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करने की जिम्मेदारिया दी गई । साथ ही बैठक में आगामी रणनीति बनाने के लिए 17 अगस्त रविवार को सांय 04 बजे चारभुजा मंदिर में आगामी बैठक रख का निर्णय लिया गया ।