जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में माननीय राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने किया ध्वजारोहण
आजादी के उत्सव पर शाहपुरा में शहीदों की विरांगनाओं एवं राष्ट्रीय पदक विजेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों की 21 प्रतिभाओं का सम्मान
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा, 15 अगस्त
जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह श्री प्रताप सिंह राजकीय महाविद्यालय में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में माननीय राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा 9.05 बजे ध्वजारोहण किया । मुख्य कार्यक्रम से पूर्व माननीय राजस्व मंत्री महोदय द्वारा त्रिमूर्ति स्मारक पर समय प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण एवं मार्ल्यापण किया।
समारोह में पुलिस, एन.एस.एस. की टुकड़ियों ने भाग लिया तथा उपखंड अधिकारी पुनीत गेलडा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के उद्बोधन का पठन किया गया विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य तथा देशभक्ति के गीत गाए गये। समारोह के दौरान जिला स्तर पर शहीदों की विरांगनाओं एवं राष्ट्रीय पदक विजेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों की 21 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलाल जाट का उद्बोधन दिया । कार्यक्रम के पश्चात फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया गया ।
आजादी की पूर्व संध्या पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने 77वें स्वाधीनता दिवस समारोह तथा जिला स्तर पर प्रथम बार आयोजित हो रहें आजादी के उत्सव में शाहपुरा जिलेवासियों से अधिकाधिक संख्या में उत्साह व उमंग के साथ भाग लेने का आव्हान किया एवं इस ऐतिहासिक दिन पर सभी को एक नए भारत की ओर प्रगति करने के लिए आमंत्रित किया था
कार्यक्रम में अधिकारी / कर्मचारीगण वर्ग में उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा पुनीत कुमार गेलरा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा देवेन्द्र शर्मा, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाजपुर डॉ महेश कुमार गुर्जर, प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग दीपक धाकड, सहायक कृषि अधिकारी शान्तिलाल जैन, सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली, प्रधानाचार्य राउमावि धौड , रामकुवार मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सुनील सुखवाल, प्राध्यापक रा० उ०मा०वि० शक्करगढ राजकुमार बादल, अध्यापक रा.प्रा. वि. वार्ड न. 03 रामधन बैरवा, भुअभि निरीक्षक, लक्ष्मण सिंह तहसील बनेडा, निजी सहायक ग्रेड-II श्री विनय कुमार मिश्रा, निजी सहायक ग्रेड- II श्री धर्मेन्द्र धोबी, वरिष्ठ पटवारी ढीकोला श्री शिवप्रकाश रेगर, कृषि पर्यवेक्षक, आमलीकलां कृष्ण कुमार मीणा, कॉनिस्टेबल बनवारी लाल, कानिस्टेबल समरथ लाल, प्रसाविका कोटडी सीमा सुनार, ए०एन०एम० यामिनी झा, सफाई कर्मचारी किशोर कुमार, कार्यकर्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी लाली धाकड जिला स्तर पर सम्मानित होगे।
साथ ही उत्कृष्ट खिलाडी एवं विद्यार्थी वर्ग में सूर्यप्रकाश बंजारा, स्वस्ति कवंर राणावत, पृथ्वी खंगारोत, आदित्य लक्षकार, मिष्ठी शर्मा, आदित्य उपाध्याय व भव्या जैन, वेदिका दाधिच, सलोनी जैन, उद्वव सनाढ्य, शेरिल चौधरी, आदित्य माहेश्वरी, लक्षिता पोरवाल, सुहानी धूपर, देवराज जाट, सांवरिया लाल जिला स्तर पर सम्मानित होंगे। साथ ही पत्रकारगण में अनुज कांटिया, मूलचन्द पेशवानी, रामप्रकाश काबरा जिला स्तर पर सम्मानित हुए।