सरदार नगर के दो प्रबोधक ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे सम्मानित।
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेलाई में प्रबोधक पद पर कार्यरत लादु लाल तेली को प्रवेशोत्सव, वृक्षारोपण,व सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने पर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमावत का खेड़ा में सेवारत प्रबोधक शिवचरण जोशी को बुथ लेवल अधिकारी पद पर कार्य करते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर सर्वे करते हुए पात्र मतदाताओ का पंजीकरण किया इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा इनको कल होने वाले उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित करेगी ।दोनों प्रबोधकों के लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए उपखण्ड स्तर पर सम्मानित होने के लिए सभी ग्रामवासी इनकी भुरी -भुरी प्रशंसा कर रहे हैं ।