77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति
मोनू सुरेश छीपा। दिनेश सुवालका
द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा बनेड़ा-उपखंड सहित क्षेत्र भटेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ठाकुर राम सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल तोतला संस्था प्रधान कैलाश पारीक ने ध्वजारोहण किया। और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई। सरस्वती मां की तस्वीर आगे दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्कूली छात्रों ने पिरामिड बनाया वहीं छात्राओं ने जय हो, देश मेरा रंगीला, धरती सुनहरी आदि देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ तथा गांव के भामाशाह का भी सम्मान किया गया। इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिक लोग सहित नौजवान व महिलाएं भी उपस्थित थे