रामनिवास धाम व महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया |
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा अन्तर्रराष्ट्रीय श्री रामनिवास धाम में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर संत जगवल्लभ राम रामस्नेही ने ध्वजारोहण किया । कन्या महाविद्यालय में भारत माता व सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प गुलाल से वंदन पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की | प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश कुमावत व रामबक्ष दाखेडा के द्वारा कन्या महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता का दिन हम सबके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिन है। हम सबको मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा। और विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से अज्ञानता के अंधकार को दूर करते हुए विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। छात्राओ ने देश भक्ति गीतो सहित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य परमेश्वर सुथार ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।