*मेरा परिवार भाजपा परिवार* भीलवाड़ा भाजपा सदस्यता अभियान 2023 का शुभारंभ किया।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 अगस्त
भाजपा जिला संगठन भीलवाड़ा द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान 2023 का आज विधिवत भाजपा जिला कार्यालय पर शुभारंभ किया गया
विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र एवं सबसे बड़ी पार्टी के सदस्यता अभियान लॉन्चिंग कार्यक्रम मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के मुख्य आतिथ्य ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में मेरा परिवार भाजपा परिवार के पोस्टर को लेकर भीलवाड़ा जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख बरजी देवी भील, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, सभापति राकेश पाठक, उप जिला प्रमुख एवं सदस्यता अभियान जिला संयोजक शंकर लाल गुर्जर, उपसभापति राम लाल योगी ,राजकुमार आचलिया ,भगवान सिंह चौहान, लक्ष्मी नारायण डाड, मंचासीन थे मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया की सदस्यता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 8140 200 200 पर सभी ने मिस्ड कॉल किया इस अवसर पर जौनपुरिया ने कहा कि 17 से 28 अगस्त तक भाजपा जोरदार सदस्यता अभियान चलाएगी जिसमें 18 से 20 तक मोर्चा द्वारा शिविर लगाकर अभियान चलाया जाएगा व सदस्यता के लिए 21 से 28 तक सदस्यता अभियान घर घर जाकर चलाया जाएगा उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा विगत 9 सालों से जो योजनाएं नियमित चलाई जा रही है वह राजस्थान की राज्य सरकार रेवडीया बाटकर सिर्फ चुनावी खानापूर्ति पूरी कर रही है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि किसी भी पार्टी का मूल होता है वह सदस्यता, सदस्यता अभियान विधानसभा से मंडल स्तर तक एवं बूथ स्तर तक चलाया जाएगा शहरी बूथ पर 50 ,ग्रामीण बूथ पर 100 सदस्य बनाने होंगे कार्यक्रम का संचालन रितु शेखर शर्मा ने किया,अंत में सदस्यता अभियान विधानसभा संयोजक अमित सारस्वत ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर प्रहलाद त्रिपाठी, मुरलीधर जोशी भवानी शंकर दुधनी कैलाश जीनगर ,अजीत सिंह केसावत
मोर्चा , प्रदेश पदाधिकारीगण , प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण , बूथ विजय संकल्प अभियान संयोजक – सह संयोजक गण , चेयरमेन वाइस चेयरमैन , प्रधान उप प्रधान , मोर्चा जिलाध्यक्ष पदाधिकारीगण , मण्डल अध्यक्ष – पदाधिकारीगण – प्रभारीगण , प्रकोष्ठ – विभाग संयोजक सह संयोजकगण , जिला परिषद सदस्य गण , पंचायत समिति सदस्य गण, शक्ति केंद्र संयोजक – प्रभारी , पार्षद गण , बूथ अध्यक्ष – पदाधिकारीगण, आदि उपस्थित है