*पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्याओं ने मनाया सावन के पावन महीने में लहरिया महोत्सव।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
पुराना शहर माहेश्वरी महिला संगठन की सदस्याओं द्वारा अध्यक्ष सुमित्रा भदादा व सचिव पूनम पोरवाल के सानिध्य में आज दोपहर लहरिया महोत्सव का आयोजन रेड चिली पार्क में रखा गया है । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई । सभी सदस्याएं लहंगा चुन्नी व रंग-बिरंगे लहरिए में सज धज कर आई।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
ने बताया कि लहरिया महोत्सव में गेम्स, रैंप वॉक , हाउजी ,समूह नृत्य ,युगल नृत्य, घूमर राउंड , मिसेज लहरिया, व सरप्राइज प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । *लहरिया प्रतियोगिता में यह रही श्रेष्ठ* निर्णायकों द्वारा मिसेस लहरिया में प्रथम स्थान नेहल राठी, द्वितीय स्थान पूर्णिमा बल्दवा, तृतीय स्थान अंकिता मरोठिया को मिला। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार ,व युगल , समूह नृत्य प्रतियोगियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया।
*उपस्थित अतिथि*
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया, जिला सचिव भारती बाहेती, रीना डाड, विनीता तोषनीवाल, चेतना जागेटिया, मीनू झंवर, कल्पना सोमानी उपस्थित थी।
इस अवसर पर मंडल की प्रिया भंडारी, रश्मि कोगटा, रानू राठी, नेहा तोषनीवाल, पूजा दरक, ज्योति भदादा, उषा समदानी, संतोष तोषनीवाल, वैजयंती समदानी , अंजली झंवर, उषा पटवारी आदि सदस्याएं उपस्थित थी।
*पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्याओं ने मनाया सावन के पावन महीने में लहरिया महोत्सव।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें*