गंगापुर में खाटू श्याम भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) नगर के कृषि मंडी रोड स्थित महेश्वरी सेवा संस्थान में रूइया परिवार द्वारा एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।गंगापुर नगर के खाटू श्याम के भक्त गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्याम बाबा के भजनों पर देर रात तक महिलाए एवं पुरुषगण मस्ती में धिरकते रहे। भजन संध्या का शुभारंभ कोलकाता के गायक विकास रुइया ने गणपति वंदना के साथ किया। इसके बाद भजन गायक रूइया व रोहित शर्मा ने कीर्तन की है रात…, दीनानाथ मेरी बात….,अपने दिल का हाल. ..,पांडव कुल का अवतार….,आयो सांवरिया सरकार…. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजनो की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। अंत में महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। भजन संध्या में भगवान खाटू नरेश की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भजन संध्या में सूरेश रूइया, संजय कुमार, पवन कुमार, चमन लोसर, संदीप बाल्दी, दिनेश श्रोत्रिय,चमन सोनी, संतोष पारीक,मनीष बागरानी,लखन माली, दया सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष मौजूद थे।