सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग कर वीडियो वायरल करने वाले सख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
-बागोर पुलिस थाना क्षेत्र का हैं मामला।
बागोर :- थाना क्षेत्र में एक सख्स ने आपत्तिजनक शब्द बोलकर उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने को लेकर अम्बेडकर विचार मन्च व भीम आर्मी बागोर ने सामूहिक रूप से एक प्रार्थना पत्र बागोर थानाधिकारी मोती लाल रायका को सौप उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ताकि गांव का माहौल खराब ना हो।
अम्बेडकर विचार मन्च व भीम आर्मी बागोर के प्रतिनिधि राकेश कुमार सांसी व चान्दमल रेगर निवासी बागोर ने बताया की सोशल मिडीया पर एक व्यक्ति ने अपनेआप को रामप्रसाद गाडरी पुत्र नारायण लाल गाडरी निवासी भोजपुरा थाना बागोर तहसील माण्डल जिला भीलवाड़ा राजस्थान का बताते हुए एक विडीयो 90248 24484 नम्बर से वायरल कर रखा हैं। उक्त व्यक्ति के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर वीडियो वायरल करने से अम्बेडकर विचार मन्च व भीम आर्मी बागोर के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त हैं। और वायरल वीडियो से इनकी भावनाऐं भी आहत हुई हैं । वायरल विडीयो में उसने जातिगत गालीयां देते हुए भीम आर्मी व डाँक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर के खिलाफ भी अपशब्द बोले हैं जिसका विडीयो भीम आर्मी सदस्यों के पास मोजूद हैं। उक्त वायरल वीडियो अपराध अनुसुचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अर्न्तगत आता हैं साथ ही देशद्रोह के अर्न्तगत भी आता हैं क्यों कि उसने भारतरत्न बाबा साहेब डाँक्टर भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ भी अपशब्द कहे हैं।
मंच के राकेश कुमार सांसी, चांदमल रेगर, कमलेश कुमार खटीक, राहुल कुमार खटीक, संजय कुमार खटीक, देवनारायण, शंकर लाल, राजकुमार जीनगर, गोपाल खटीक, चेतन कुमार सांसी, किशन सांसी, सोनु खटीक, मोनु खटीक सहित कई जनों ने बागोर थानाधिकारी रायका के समक्ष उपस्थित होकर उक्त अभीयुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की हैं।