बारहठ महाविद्यालय में पौधारोपण
शाहपुरा, 23 अगस्त । श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिसमें 100 पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाये गये। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो रामावतार मीना एवं भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रबंधन समिति ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का महत्तव समझाया। पौधारोपण के दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. पुष्करराज मीणा, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया तथा भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शाहपुरा के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री धर्मनारायण वैष्णव के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने एक स्वयंसेवक एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लिया।