भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा प्रभारी ने ली बैठक
भीलवाड़ा, 22 अगस्त। जिला कांग्रेस कार्यालय में सायं 5:30 बजे विधानसभा प्रभारी प्रशांत बैरवा (विधायक – निवाई) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भीलवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशियों का मन जानने के लिए पहुंचे। कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में सभा हुई जिसमें विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने संबोधित किया। इस अवसर पर अपने अपने समर्थकों के साथ टिकट के दावेदार पहुंचे जिन्होंने पुरजोर आवाज में टिकट की मांग की इस अवसर पर पूर्व महासचिव महेश सोनी, अविचल व्यास, आशीष राजस्थान, पीसीसी मेंबर मनोज पालीवाल, राजेश चौधरी, ज्ञान मल खटीक, इंटक के दीपक व्यास, सेवादल के योगेश सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी मेवाराम खोईवाल, पश्चिम ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन, लाजपत आचार्य, हेमराज गुर्जर, सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे।