#11306
सीएम भजनलाल ने बाबा गुरिंदर सिंह से अध्यात्म पर चर्चा की।
===================
15 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। ढिल्लो इन दिनों जयपुर के निकट बीलवा स्थित अपने आश्रम में है। सीएम शर्मा ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से आशीर्वाद लिया और आध्यात्म तथा सामाजिक मूल्यों पर चर्चा की। दोनों के बीच समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर भी चर्चा हुई। ढिल्लो ने कहा कि इंसान किसी भी पद पर रहे, लेकिन उसे नेक बना रहना चाहिए। चर्चा के दौरान सीएम शर्मा ने ढिल्लों से अध्यात्म क्षेत्र के बारे में सवाल भी पूछे। उल्लेखनीय है कि राधा स्वामी सत्संग देश भर में समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। नशा मुक्ति के क्षेत्र में सत्संग का विशेष योगदान है। राधा स्वामी आश्रम में आने वाले जो व्यक्ति गुरु दीक्षा लेते हैं वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं। देश भर में राधा स्वामी के करोड़ों अनुयायी है। देश के प्रमुख शहरों में राधा स्वामी सत्संग के बड़े आश्रम बने हुए हैं। इन आश्रमों में बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित होकर सेवा का कार्य करते हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (16-01-2025)
Website- www.spmittal.in
To Contact- 9829071511